Romeo Helicopter PHOTOS: अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर रोमियो भारतीय नौसेना को सौंप दिए गए हैं। इन हेलिकॉप्टर्स के लिए इंडियन नेवी ने अमेरिका से करार किया है। कोच्चि एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहली खेप के तीन हैलिकॉप्टर में से दो हैलिकॉप्टर 28 जुलाई को पहुँचे जबकि तीसरा अगले महीने पहुँचेगा।

अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर ‘रोमियो’ भारत पहुंच गए हैं। नौसेना में शामिल किए जाने के लिए कोच्चि शिपयार्ड ने इन्हें सौंपा। ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा करेंगे।

रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला किया जा सकता है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी कियाजा सकता है। इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है।

इन हेलिकॉप्टर्स के लिए भारत ने अमेरिका से करार किया है। इसके तहत कोच्चि एयरपोर्ट पर पहली खेप के तीन हैलिकॉप्टर में से दो हैलिकॉप्टर 28 जुलाई को पहुँचे जबकि तीसरा अगले महीने पहुँचेगा।

रोमियो हेलिकॉप्टर की तैनाती इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पर होगी। इस हेलिकॉप्टर के जरिए सबमरीन को ढूंढ कर तबाह कियाजा सकता है, साथ ही समंदर में निगरानी रखी जा सकती है।

रोमियो हेलिकॉप्टर की तैनाती इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पर होगी। इस हेलिकॉप्टर के जरिए सबमरीन को ढूंढ कर तबाह कियाजा सकता है, साथ ही समंदर में निगरानी रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: MIG-21 Crash: राजस्थान के बाड़मेर में MiG क्रैश, 2 पायलटों की मौत, आधा किलोमीटर तक फैला विमान का मलबा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version