जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का मुठभेड़ जारी है।इसी कड़ी में सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। कुलगाम के पॉमबे में तीन और गोपालपुरा में दो आतंकी मारे गए हैं। सेना एक साथ दो जगहों पर एनकाउंटर को अंजाम दे रही है।

जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में TRF कमांडर अफाक सिकंदर भी शामिल है। वहीं, सुरक्षा बलों घात लगाकर आईईडी ब्‍लास्‍ट करने की साजिश को नाकाम कर दिया है, जिसमें लश्‍कर-ए-तैयबा के सहयोगियों को अरेस्‍ट किया गया है। अभी भी 3 से 4 आतंकियों के छुपे होने की संभावना है।सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। ट्रैफिक को बिल्कुल सीमित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने एक गुप्त जानकारी की आधार पर अपनी ऑपरेशन को अंजाम दिया। फिर कुलगाम के पॉमबे इलाके में तीन आतंकियों का सफाया कर दिया। सेना ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया था और उन्हें भागने का एक भी मौका नहीं दिया गया।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। हाल ही में श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में भी सेना और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। इसके अलावा आतंकियों की मदद करने वाले दो और लोगों के मौत के घाट उतार दिया था।

पिछले दो महीने से लगातार घाटी में आतंकियों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। सरकार जरूर कड़े फैसले ले रही है, लेकिन आतंकी भी लोगों के मन में डर पैदा करने का काम कर रहे हैं। कभी बाहरी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है तो कभी आम नागरिकों को भी गोली का शिकार बनाया जा रहा है। इस वजह से कई सालों बाद फिर घाटी में पलायन का दौर भी देखने को मिल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version