प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला काफी गर्माता जा रहा है। बुधवार को पंजाब के हुसैनीवाला में एक फ्लाईओवर पर पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई थी। एक तरफ जहां पंजाब की चन्नी सरकार पर बीजेपी हमलावर है वहीं दूसरी तरफ सीएम चन्नी सुरक्षा में चूक से इनकार कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस की पूर्व सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चन्नी से बात की है। जिसमें उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।

सोनिया गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं। चन्नी ने भी सोनिया गांधी को घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दिए है।

आपको बता दे कि मोदी के काफिले के आने से पहले प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान पीएम फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे। अब यह पूरा मामला इस कदर गरमा गया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिस पर कांग्रेस में हलचल मची हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से फोन पर इस घटनाक्रम पर बात की है।

यह भी पढ़े :- तय शेड्यूल पर होगी UPSC सिविल सर्विस भर्ती मेन परीक्षा, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

सीएम चन्नी ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि, मैंने पीएम से बात करने का अनुरोध किया है। वे मेरे सम्माननीय हैं और मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं। पंजाब पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं थी। एक छोटी बात का बतगंड़ बनाया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version