नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आयोजित होने वाले मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम JEE-NEET की परीक्षा को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। छात्रों की सुरक्षा को लेकर हर कोई परेशान है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी छात्रों का समर्थन किया है। कोरोना की वजह से पूरे देश में लागू लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले सोनू सूद ने साफ तौर पर कहा है की महामारी के बीच बच्चों को परीक्षा देने के लिए मजबूर नही करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम इन छात्रों को बाहर निकलने और परीक्षाएं देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. हमें इनका समर्थन करना ही होगा. 26 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं.’ ‘उन्हें दो महीने का वक्त दीजिए. हमें परीक्षाओं को नवंबर-दिसंबर तक टाल देना चाहिए. ताकि छात्र जब मानसिक रूप से तैयार हों, तब परीक्षा दें.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भी एक इंजीनियर हूं. मुझे लगता है कि देश के लिए युवाओं की यह नई खेप बहुत जरूरी है, जो आगे चलकर बहुत से डिपार्टमेंट संभालने वाली है.’

कल पूरे देश में एग्जाम के खिलाफ प्रर्दशन
JEE MAINS और NEET की परीक्षा के आयोजन को लेकर अब लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों ने भी इसको फिलहाल टालने के लिए आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद परीक्षा का आयोजन तो किया जा रहा है तो वही आज NEET और JEE परीक्षा रुकवाने के लिए विपक्षी दलों की एक बैठक भी हो रही है। वही कई जगहों पर छात्रों ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन करना शुरु कर दिया है।

Share.
Exit mobile version