चीन की धोखेबाजी का बदला लेने का मूड भारत बना चुका है । पहले डिजिटल स्ट्राइक और अब लद्दाख में पैरा स्पेशल फोर्सेज तैनात कर दी गई है। 2017 में पाकिस्तान के आतंकिस्तान को खत्म करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई । जिसमे पैरा स्पेशल फोर्सेज का बड़ा योगदान रहा । जानकारी के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में स्पेशल फोर्सेज को तैनात किया गया है। और जरूरत पढ़ने पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हमारे देश में 10 से अधिक स्पेशल फोर्सेज के रेजिमेंट हैं जो देश के अलग – अलग हिस्सों में ट्रेनिंग लेते हैं । चीन और भारत के बीच मई महीने से ही तनाव लगातार बना हुआ है । 15 जून को भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव और भी बढ़ गया । 15 जून को हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। तो चीन ने अपने किसी भी जवान के मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की। लेकिन भारत अपने 20 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पूरी तरीके से तैयार है ।

पूर्वी लद्दाख में स्पेशल फोर्सेज को तैनात किया गया है।

पहले सरकार ने भारत में चीन के 59 ऐप्स को ताला लगाकर आर्थिक मोर्चे पर गहरा जख्म दिया । तो अब सैन्य मोर्चे पर भी भारत चीन को कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है। सरकार लड़ाकू विमान के सौदे पर भी जोर दे रही है। रूस से विमान की खरीद फरोख्त के लिए मुलाकात और बातचीत का दौर जारी है। तो जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई को कई राफेल विमान भी भारत पहुंचने वाले हैं । दूसरी तरफ भारत और चीन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए अधिकारियों की बातचीत हो रही है । जो बेअसर नज़र आ रही है। ऐसा लगता है चीन सिर्फ बातचीत का दिखावा करता है । जिस तरीके से चीन ने धोखे से हमारे सैनिकों पर हमला किया उसके बाद चीन पर विश्वास कतई नहीं किया जा सकता और चीन को भी ये समझ लेना चाहिए ये 1962 वाला भारत नहीं है । चीन के छल के बाद से ही देश में विरोध के सुर तेज हैं। देश में चीन के सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है और लोग सड़कों पर उतर कर चीन को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं । सरकार भी पूरी तैयारी से चीन को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है । तो साफ है इस बार धोखेबाज चीन का पक्का इलाज जरूर होगा ।

Share.
Exit mobile version