अच्छा..बॉलीवुड में ये बात बहुत आम सी है कि किसी की मर्डर मिस्ट्री के ऊपर मूवी बना डालो। फिर उस मर्डर मिस्ट्री के तो क्या ही कहने जिससे इतनी कोन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई हो और उस मर्डर मिस्ट्री में नेता से लेकर अभिनेता, डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर सबका नाम किसी न किसी मामले में जुड़ चुका हो। वैसे हमारा बॉलीवुड इस मामले में बहुत माहिर है कि कैसे किसी की मौत पर फिल्म बनाकर फेम और पैसा बटोरा जा सकता है। बेंडिट क्वीन, वो लम्हे, नो वन किल्ड जेसिका, तलवार, अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, द डर्टी पिक्चर, सरबजीत समेत न जाने ऐसी कितनी फ़िल्में हैं जो सच्ची घटना पर आधारित हैं। अब लोग भी ज़्यादा से ज़्यादा सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ही देखना पसंद करते हैं। 14 जून 2020 को हमने एक ऐसा अभिनेता खो दिया जो बेहतरीन अभिनय का ज्ञान रखता था , जिसे देश दुनिया की इतनी जानकारी थी कि शायद ही किसी ओर अभिनेता और अभिनेत्री को हो, उसे आसमान में चाँद तारे देखने बहुत पसंद थे, और न ही सिर्फ चाँद तारों को वो निहारा करता था बल्कि उनके बारे में अच्छा ख़ासा ज्ञान भी रखता था, बॉलीवुड का ऐसा पहला अभिनेता जिसने चाँद पर अपनी जमीन खरीदी थी। जो एक विशाल ह्रदय वाला इंसान था , जिसके ह्रदय में दूसरों के लिए बस प्यार और सम्मान ही था। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पहचाना, मैं बात कर रही हूँ सुशांत सिंह राजपूत की। अब लोग सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए उतावले हो गए हैं। हर कोई सुशांत की लाइफ को फिल्म के जरिए पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं। वहीं सुशांत के जीवन पर बन रही कई फिल्मों के नाम तक सामने आ गए हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बन रही सुरजीत सिंह राठौर द्वारा सह-निर्मित फिल्म ‘शशांक’ का पोस्टर जारी किया गया था। वहीं एक और फिल्म ‘सुसाइड या मर्डर’ के भी बनने की घोषणा हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल सचिन तिवारी को सुशांत का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है । फिल्म ‘शशांक’ और ‘सुसाइड या मर्डर’ को लेकर सुशांत के परिवार ने नाराजगी भी जताई थी।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने इन सबसे सम्बंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशांत की लाइफ पर बनने वाली फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला हुए कहा कि – बिना सुशांत के पिता और फैमिली की अनुमति के कोई भी उनकी लाइफ पर न ​ही फिल्म बनाएगा न ही कोई सीरियल और न ही उनपर कोई किताब लिखी जाएगी। वहीं अगर कोई ऐसे करता है तो उसे सबसे पहले फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पिता और परिवार को दिखानी पड़ेगी। इस बात को जानने के बाद भी अगर किसी ने बिना परिवार और पिता की अनुमति के सुशांत पर फिल्म या कुछ और करने की कोशिश की तो वह अपने रिस्क पर करें। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जो प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुशांत केस के चूल्हे पर अपनी मतलब की रोटियां सेंक रहे थे, अब वो कैसे मूवी बना पाते हैं।

Share.
Exit mobile version