नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 1 जनवरी के पहले दिन ही हमने कई दुखद हादसों के बारे में सुन लिया। तेलुगु एक्टर नरसिंग यादव का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार की रात को हैदराबाद में नरसिंग ने अंतिम सांस ली। खबरों की माने तो नरसिंग पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल Yashoda Hospitals में उनका इलाज चल रहा था। नरसिंग के निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है।
 
नरसिंग ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में रिलीज हुई फिल्म हेमा हिमीलू से की थी। नरसिंह यादव पिछले 40 सालों से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में थे और नरसिंग ने 300 से ज्यादा तेलुगु फिल्मों में काम किया था।। नरसिंग आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई चिरंजीवी की फिल्म कैदी नंबर 150 में नजर आए थे। नरसिंग यादव को अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से जाने जाते थे । नरसिंग अपने पीछे पत्नी चित्रा और बेटे रुत्विक को छोड़ गए हैं। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज़ नरसिंग की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Share.
Exit mobile version