नई दिल्ली: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रिय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है। सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है कि सरकारी नौकरियों के लिए अब एक ही टैस्ट होगा, मतलब ये की अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग टेस्ट नही देने होंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में सरकारी नौकरियों के लिए 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं। युवाओं को नौकरी पाने के लिए अलग-अलग टेस्ट देना पड़ता था जिससे काफी परेशानी होती थी लेकिन अब सरकार इसे आसान करने जा रही है। मतलब ये की अब सिर्फ एक ही टेस्ट होगा और बाकी सभी एजेंसियों को बंद कर दिया जाएगा। अब नई संस्था राष्ट्रीय भर्ती संस्था (National Recruitment Agency, NRA) कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अलग-अलग टेस्ट एजेंसियों को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। वही इस फैसले के साथ ही कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। केंद्रिय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गन्ना किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया है। फिलहाल सरकार ने गन्ने का उचित एवं लाभकारी (FRP) दाम 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्‍विंटल करने को मंजूरी दे दी है। वही कैबिनेट ने डिस्कॉम्स को उनकी वर्किंग कैपिटल लिमिट से ज्यादा का कर्ज देने के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन को और छूट देने का भी निर्णय लिया साथ ही अब सीईटी तीन साल तक अब वैलिड रहेगा।

Share.
Exit mobile version