सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से जहां हर तरफ ख़ुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जोश-जोश में कुछ ऐसा कहे दिया जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ गयी। दरसल,जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि बिहार पुलिस ने जो भी किया वो सही था,संवैधानिक तरीके से था और क़ानून के दायरे में था। इसके बाद गुप्तेश्वर पांडे से मीडिया द्वारा एक सवाल पूछ गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है। सुशांत को जो भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है वो बिहार के मुख्यमंत्री के सपोर्ट के कारण हुआ है।

लेकिन अभी थोड़ी देर पहले ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने इस कमेंट पर माफ़ी मांग ली है जो उन्होंने रिया चक्रवर्ती के लिए किया था। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने इस कमेंट के लिए माफी मांगी है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि – अगर उनकी बात से किसी को कोई तकलीफ़ हुई है तो वे क्षमा मांगते हैं। लेकिन मुझे कोई समझा दे कि इसमें क्या अभद्र है, क्या अमर्यादित है और क्या ग़ैर क़ानूनी है। मैंने कहा कि उनकी हैसियत नहीं है कि वो बिहार के माननीय मुख्यमंत्री पर रिया चक्रवर्ती कोई अभद्र, अशोभनीय टिप्पणी करें। अगर इससे उनको कोई तकलीफ़ है। उनको लगता है कि मैंने ये औकात शब्द का जो इस्तेमाल किया है, उससे उनकी गरिमा को चोट पहुँची है, तो इसके लिए मुझे क्षमा मांगने में कोई संकोच नहीं है। लेकिन केवल महिला होने की लिबर्टी ये नहीं है कि आप किसी प्रांत के मुख्यमंत्री, वैसा मुख्यमंत्री जो अपनी ईमानदारी के लिए और अपनी इंसाफ़पसंदी के लिए जाना जाता है, उस पर आप कोई अमर्यादित, अशोभनीय टिप्पणी करे। अगर मेरी बात से कोई तकलीफ़ है तो क्षमा मांगते हैं।

Share.
Exit mobile version