औरैया : भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ) ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना देखा था, उस आत्मनिर्भर भारत का सपना लिए 74वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने एक बहुमूल्य बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब देश को मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड की दिशा में भी आगे बढ़ना चाहिए। क्यूंकि आज विश्व की एक से बढ़कर एक कंपनियां अपना कारोबार बढ़ाने के लिए भारत में अपना भविष्य देख रही हैं। इसके बावजूद भी आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, प्रोडक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा? लेकिन,लगता है अब भारत देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये ‘मेक इन इंडिया’ वाली बात समझ आ गयी है।

भारत सरकार की योजना और प्रधानमंत्री मोदी का ये प्रोत्साहन ही तो है कि अब लोग मेक इन इंडिया को इतना बढ़वा दे रहे हैं कि जनपद औरैया में सर्वोकन कंपनी का एक प्लांट लगाने के बारे में विचार किया जा रहा है।आज कंपनी के ऊपर किये जाने वाले निवेश के सिलसिले में फफूंद के औरैया जिले में विधुत उत्पाद निर्माता कंपनी सर्वोकोन लिमिटेड के सीएमडी उद्योगपति हाजी कमरुद्दीन एवं उनके पुत्र जाकिर हुसैन ने सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन की देखरेख में औरैया के जितने भी कामकाजी या यूँ कहे लीजिये व्यवसाय से जुड़े हुए युवा समेत कई लोगों से बात कर इस विषय पर काफी सलाह मशवरा किया गया। सलाह मशवरा किसी छोटे विषय पर नहीं था बल्कि मेक इन इंडिया की तरफ बढ़ते कदम को लेकर था । इसके साथ ही आने वाले दिनों में सर्वोकोन के उत्पादों के बारे में भी गहरी चर्चा की। इस चर्चा के दौरान मानवेन्द्र पोरवाल बब्बू भईया, जैनुल भाई, मुदित पाल, अनुज द्विवेदी समेत कई लोग शामिल थे। हम आपको बता दें कि इस उत्तम विषय पर विचार इसलिए किया जा रहा है ताकि जनपद के स्थानीय निवासियों को और जितने भी पढाई लिखाई में सक्षम युवा हैं उन्हें काम करने का मौका मिल सके और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को रोजगार की प्राप्ति हो सके। इस उम्दा प्रोजेक्ट के सिलसिले में जल्द ही कंपनी के प्रबंध निदेशक और डायरेक्टर जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे ।

Share.
Exit mobile version