भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में तेजी आई है, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ने सभी देशों की रातों की नींद उड़ा दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है ताकि कोरोना मामलों के ताजा हालात का जायदा ले सकें और देश के अंदर वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा कर सकें।

इस बैठक में प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ कोरोना के नए वेरिएंट पर भी विस्तार में चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दे कोरोना को लेकर बुलाई गई यह बैठक आज सुबह 10.30 बजे शुरू हो सकती है। सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के रोकथाम के लिए कोई अहम कदम भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- सोने और चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए मौजूदा कीमत

आपको बता दे दक्षिण अफ्रीका में बीते दिनों कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन पाया गया है, जिसने पूरे विश्व को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट लोगों के इम्यून सिस्टम को भी मात दे सकता है, कोरोना वायरस का यह वेरिएंट अब तक के सभी वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

कोरोना का नया वेरिएंट वैक्सीनेशन प्रतिरक्षा प्रणाली को भी हरा सकता है और लोगों के शरीर पर बुरा असर छोड़ सकता है, जिसमे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। अब तक कोरोना वायरस का नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका समेत बोत्सवाना और हांगकांग में पाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version