नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने वाले आईएसआईएस के गिरफ्तार आतंकी के परिजनों को अपने परिवार के सदस्य के आतंकी होने पर अफसोस हो रहा है। उसके पिता का कहना है कि अगर उसको अगर अपने बेटे की इस करतूत के बारे में जानकारी होती तो वह उससे अलग हो जाते। गिरफ्तार आतंकी यूसुफ उर्फ मुस्तकीन की पत्नी ने कहा की उसने अपने पती को ऐसा करने से रोका था लेकिन यूसुफ नही रुका और घर में बारुद जमा करता रहा। यूसुफ की पत्नी ने कहा कि ‘उसने घर पर बारूद और दूसरा सामान इकट्ठा किया हुआ था। जब मैंने उसे यह सब करने से मना किया तो उसने कहा कि मुझे उसे रोकना नहीं चाहिए। काश कि उसे माफ कर किया जा सके। मेरे चार बच्चे हैं, मैं कहां जाऊंगी?’

आतंकी के पिता को है अफसोस:
ISIS के आतंकी यूसुफ के पिता को अपने बेटे की करतूत पर बहुत अफसोस है उसके पिता ने का कि ‘मुझे अफसोस है कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल था। काश उसे एक बार के लिए माफ किया जा सके लेकिन उसने गलत काम किया है। अगर मुझे उसकी गतिविधियों के बारे में पता होता तो मैं उसे हमेशा के लिए हमें छोड़ने को कहता।’ वही पुलिस की जांच में आतंकी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इसमें आत्मधाती जैकेट भी शामिल है।

Share.
Exit mobile version