बेंगलुरू: कोरोना काल में देश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि श्मशान घाट तक में जगह नहीं मिल पा रही है। देश के कई इलाकों में हालात भयावह हो चुके हैं. देश के अलग-अलग हिस्सो में अस्पतालों में बेड की कमी की खबर सामने आ रही है। अस्पतालों में इंतजाम कम पड़ गए हैं तो कई जगह श्मशान घाटों के बाहर अंतिम संस्कार के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है।

बेंगलुरू में बिगड़े हालात
कोरोना से देश का कोना-कोना परेशान है. बेंगलुरू के बनाशंकरी क्रीमेटोरियम में अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस की कतार लगी हुई है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। पूरे दिन में यहां सैंकड़ों एंबुलेंस यहां पर चक्कर लगा रही हैं, लेकिन ज्यादातर को जगह नहीं मिल पा रही है। रात को दो बजे तक अंतिम संस्कार हो रहे हैं और लोगों को लाइन में लगने के लिए टोकन भी बांटे जा रहे हैं।

Share.
Exit mobile version