कोरोना की तीसरी लहर के रूप में फैल रहे ओमिक्रोन ने देश और दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ओमिक्रोन का सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत में भी ओमिक्रोन के मामले 400 का आंकड़ा पार कर चुके हैं । ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सबसे प्रभावित राज्यों में अपनी टीम भेज दी है। इसके साथ ही कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच क्रिसमस की रात को कोलकाता की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा और कोरो ना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा दी। यहां की पार्क स्ट्रीट की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।इसमें क्रिसमस को लेकर हुए आयोजन में जिस तरह की भीड़ दिख रही है। इस वीडियो में लोगों की भीड़ संक्रमण को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। इस भीड़ को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर ममता सरकार की काफी आलोचना हो रही है।

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में 6 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 की वजह से चार लोगों की मौत हुई। बंगाल में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 19,711 तक पहुं गई है। इसके साथ ही कोलकाता में कम से कम 552 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 536 लोगों को छुट्टी दे दी गई, राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 16,02,913 हो गई। डिस्चार्ज रेट 98.33 फीसदी रहा। लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने ममता सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 450 हो गए हैं। रविवार को उड़ीसा से ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड पर बनी डॉक्टरों की ऐक्सपर्ट कमिटी ने चेताया है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते इन्फेक्शन को रोका नहीं जा सकता है। नए वेरिएंट के केस हर दो दिन में डबल हो रहे हैं। देश में तीसरी लहर जनवरी में शुरू हो सकती है। इन हालात और चेतावनियों के बीच उन 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें तैनात की गई हैं, जहां ओमीक्रोन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं या कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से धीमी है। इस तरह संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार सतर्क हो गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version