नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ने के बाद अब धीमा पड़ने लगा है. एक समय पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना अब आखिरी सांस गिनने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो ताजा आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 12,143 नए कोरोना केस सामने आए और 103 लोगों की जान गई है। वहीं इस समय अवधी में 11,395 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा पूरे देश में कोरोना का जोरशोर के साथ टीकाकरण भी चल रहा है। इसमें अभी तक 79 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

कोरोना के ताजा आंकड़े:
देश में कोरोना वायरस कहर एक समय ऐसा था कि पूरे देश को लॉकडाउन करना पड़ा था। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 92 हजार के करीब पहुंच गए हैं। वहीं अभी तक एक करोड़ 6 लाख लोग इस महामारी को मात देकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

18 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं:
कोरोना कहर भले हीं बढ़ता जा रहा है लेकिन राहत की खबर अब सामने आने लगी है। पिछले 24 घंटो में देश में 103 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। हालांकि देश में 18 ऐसे राज्य हैं, जहां पर एक भी कोरोना मरीजों की जान नहीं गई है। इन राज्यों में अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, गोवा, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, उड़ीसा, पुड्डुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश के नाम शामिल है।

साढ़े 20 करोड़ से ज्यादा लोगों के हुए कोरोना टेस्ट:
अभी तक देश में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 12 फरवरी तक देश में कोरोना वायरस के कुल 20 करोड़ 55 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पूरे देश में रिकवरी रेट 90 फिसदी के आसपास पहुंच चुकी है।

Share.
Exit mobile version