महंगाई की मार जनता को सताने लगी है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है, हालत ऐसी हो गई है कि, सब्जी में स्वाद भरने वाला टमाटर इस कदर लाल हो गया है कि, इसकी कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई हैं.

राजधानी में कमरतोड़ महंगाई
देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलो के करीब तक पहुंच गई है. चेन्नई में भी टमाटर के तेवर चढ़े हुए हैं, यहां पर टमाटर की कीमतें 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

महंगाई की वजह
वहीं बाजार में थोक कारोबारियों के मुताबिक, सर्दियों के मौसम में टमाटर 20 रुपये प्रति किलो के आसपास रहता था, लेकिन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में असामान्य बारिश के बाद लगातार कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढे़: पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किया एक और एलान

एक खरीददार ने ने कहा कि, “टमाटर की कीमत 20-30 रुपये किलो हुआ करती थी जो अब 100 रुपये से ऊपर पहुंच गई है। अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी तो सबकुछ महंगा होगा। सब्जियों की बढ़ती कीमत ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version