कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। राज्य स्तर पर लॉकडाउन लागू है। यहां तक कि संक्रमण पर रोक लगाने के लिए रेलवे की तरफ से पहले ही कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। हालांकि ट्रेनों का एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना जारी है इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 स्पेशल ट्रेनें को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया है तो आइए आपको बताते हैं वह कौन सी 10 ट्रेन है जिससे अगले आदेश तक रद्द किया गया है।

1-सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (20 मई से)

2-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल (21 मई से)

3-सियालदह-पुरी स्पेशल (19 मई से)

4-पुरी-सियालदह स्पेशल (20 मई से)इस बीच

5-कोलकाता-हल्दीबारी स्पेशल (20 मई से)
6-हल्दीबारी-कोलकाता स्पेशल (21 मई से)कोरोना

7-कोलकाता-सिलघाट स्पेशल (24 मई से)

8-सिलघाट-कोलकाता स्पेशल (25 मई से)

9-हावड़ा-बालुघाट स्पेशल (19 मई से)

10-बालुघाट-हावाड़ा स्पेशल (19 मई से)

Share.
Exit mobile version