केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने आज, शनिवार 04 जून को दिवंगत पंजाबी सिंगर (Punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के परिवार से चंडीगढ़ (Chandigarh) में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। साथ ही अपने बेटे के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग भी की। दूसरी तरफ, अमित शाह ने भी सिद्धू सूसेवाला के परिजनों को इस बात का पूरा आश्वासन दिया कि पंजाबी सिंगर की हत्या में शामिल सभी दोषियों को बिना किसी ढिलाई के कड़ी सजा दी जाएगी।

सीएम मान ने की थी मुलाकात

वहीं, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को मानसा के गांव मूसा पहुंचे। यहां उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मूसेवाला के कातिल जल्द सलाखों के पीछे होंगे। मान ने कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट के मौजूदा जज के नेतृत्व में न्यायिक जांच के लिए कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

सीएम मान ने दिया परिजनों को आश्वासन

सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब के डीजीपी को भी कहा गया है कि जल्द से जल्द मूसेवाला के कातिलों को पकड़ें। मान ने मूसेवाला के पंजाबी संगीत को दिए योगदान को भी याद किया। हालांकि उन्हें सुबह 8 बजे पहुंचना था, लेकिन मूसा गांव में विरोध को देखते हुए वे 2 घंटे देरी से पहुंचे। इससे पहले मूसा गांव पहुंचे AAP विधायक गुरप्रीत सिंह बणावाली काे लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया।

रविवार को हुई थी मूसेवाला की हत्या

ज्ञात हो कि सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मान सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी। हालांकि, जिस वक्त हत्या हुई, मूसेवाला के साथ उनके दोनों गनमैन नहीं थे। इसको लेकर परिवार के भीतर सरकार को लेकर नाराजगी भी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version