जहाँ आज पूरा दश 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जश्न मना रहा है। तो वहीं दूसरी ओर इतने महीनों से कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे है किसानों ने किसान कानून के विरोध में आज ट्रैक्टर रैली निकाली थी। किसान की ट्रैक्टर रैली शुरू होने के चंद लम्हें बाद ही लाल किले में 20 से ज्यादा ट्रैक्टर घुस गए। किसानों ने ना सिर्फ लाल किले में अपना ट्रैक्टर घुसाया इसकी के साथ ही उन्होंने अपना झंडा भी लाल किला पर फहराया दिया ।

इस गर्मागर्मी वाले माहौल के बीच दिल्ली के आईटीओ पर किसानों और पुलिस के पीछ झड़प हो गयी। किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी करने के बाद सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट सेवा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है। आदेश के मुताबिक, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

Share.
Exit mobile version