चीन अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है. सीमा पर हर बार मात खाने वाले चीन की एक बड़ी हिमाकत सामने आई है। दरसल अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए भारत के पांच युवकों को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है की भारतीय युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अगवा किया है। जिसकी उन्होने पुष्टी भी की है। किरेन रिजिजू के मुताबिक चीन की सीमा में ये युवक मिले, जिनको भारत की पहल पर वापस लाने का काम किया जा रहा है। किरने रिजिजू ने कहा, “चीन के पीएलए ने भारतीय सेना के हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. उन्होंने पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनकी ओर मिले हैं. हमारी अथॉरिटी में उन्हें सौंपने के तरीके पर काम किया जा रहा है।

ये पांचों युवक अरुणाचल प्रदेश के नाचो इलाके के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है की उनको चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अगवा कर लिया था। वही चीन ने पहले इन युवकों के अपने यहां होने की बात से पल्ला झाड़ लिया था। ये सभी युवक सेना के लिए कुली और गाइड का काम किया करते थे। सबसे पहले इन युवकों के लापता होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई थी। जिसके बाद उन युवकों के साथ गए एक समूह ने जानकारी दी की सेरा-7 से उन सभी युवकों को चीन के सैनिक उठाकर ले गए।

Share.
Exit mobile version