UP News: यूपी के जौनपुर जिले में खुदाई के दौरान ब्रिटिश काल के समय के सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। जौनपुर जिले के कोतवाली इलाके में एक महिला के घर के अंदर शौचालय का गड्ढा खोदने के दौरान यें सिक्के मिले हैं। पुलिस ने जानकारी दी हैं कि अब इन सिक्कों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सिक्के ब्रिटिश साम्राज्य 1889 से 1912 के बीच के हैं।

शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खुदवा रही

जानकारी के मुताबिक इमाम अली रैनी की पत्नी नूरजहां अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खुदवा रही थी। तभी खुदाई के दौरान तांबे के बर्तन में कुछ सोने के सिक्के मिले और इन सिक्कों को लेकर मजदूर आपस में झगड़ने लगे। ‌ परिवार का कहना है कि कुछ मजदूर काम बीच में छोड़कर ही वापस चले गए थे। कुछ मजदूर लालच में आकर अगले दिन काम पर आए और खुदाई करने लगे।

Also Read- UP News: बंदर से डरकर दो मंजिला छत से गिरा बच्चा, मृत घोषित

सोने के सिक्के मिलने का खुलासा

सिक्के मिलने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा मजदूरों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ मजदूर फरार हैं। पहले मजदूरों ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया। लेकिन बाद में उन्होंने सोने के सिक्के मिलने का खुलासा किया। मजदूरों ने सोने के सिक्के पुलिस को लौटा दिए। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि तांबे के बर्तन में मूल रूप से कितने सिक्के मिले। अभी फिलहाल मजदूरों से पूछताछ जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version