आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को योगी के गढ़ में अपनी सियासी ताकत दिखाई। यहां इन्होंने सेल टैक्स दफ्तर से रानीडीहा व सिक्टौर तक रोड-शो किया और हाथ जोड़कर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी करते नजर आए। लगभग एक किलोमीटर के लंबे रोड-शो में उनके साथ लग्जरी वाहनों के साथ-साथ मोटर साइकिल व पैदल समर्थक चल रहे थे। वाहनों के पीछे मोटर साइकिल व पैदल झंडा लहराते उत्साही युवा कार्यकर्ताओं का हूजुम लोगों में जोश भर रहा था।

हाथ जोड़कर भीम आर्मी चीफ ने जनता से मांगा सहयोग

कई बार बीच-बीच में वाहन रोककर कार्यकर्ता नारेबाजी करते व लोगों में प्रचार सामग्री वितरित कर वोट मांगते दिखे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चंद्रशेखर आजाद का रोड शो सुबह नौ बजे शुरू होना था, लेकिन तय समय से करीब तीन घंटे विलंब से शहर के तारामंडल स्थित सेल टैक्स दफ्तर से शुरू हुआ और पैडलेगंज, छात्रसंघ चौक, अंबेडकर चौक, प्रेस क्लब, टाउनहाल, गोलघर, काली मंदिर, पुलिस लाइंस, धर्मशाला बाजार, तरंग ओवरब्रिज, गोरखनाथ मंदिर, राजेंद्रनगर, बरगदवां, स्पोर्ट्स कालेज, खजांची चौक, पादरी बाजार, शिवपुर सहबाजगंज, शाहपुर, असुरन, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, इंजीनियरिंग कालेज, रानीडीहा, सिक्टौर होते हुए फिर तारामंडल सेल्स टैक्स दफ्तर पहुंचकर समाप्त हुआ। रोड-शो के दौरान शहर के जिस भी रोड से भीम आर्मी चीफ का काफिला गुजरा वहां जाम लग गया। हालांकि इस दौरान ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने खास इंतजाम कर रखा था।

यह भी पढ़े : Russia Ukraine War: मोदी, कर्नाटक के सीएम, समेत इन नेताओं ने खार्किव में मारे गए छात्र नवीन के लिए शोक व्यक्त किया

अंबेडकर और सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रोड-शो के दौरान जैसे ही जुलूस अंबेडकर चौक पहुंचा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अपने वाहन से उतर गए और बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद जब उनका काफिला गोलघर होते हुए काली मंदिर पहुंचा तो वहां उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। ‌

Share.
Exit mobile version