उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद विंग कमांडर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह और परिवार के अन्य लोगों से मिले।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है। राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़े :- चर्च के बाथरूम में थी सीक्रेट दीवार, मिला करोड़ो का खजाना

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान आगरा के सरन नगर (दयालबाग) के रहने वाले थे। सीडीएस बिपिन रावत के साथ वह भी बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर के आस-पास सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई। इस दौरान लोग लगातार देशभक्ति के नारे लगा रहे थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version