BJP:अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले उत्साहजनक परिणामों के पश्चात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब अपना ध्यान घरेलू निवेशकों पर केंद्रित कर दिया है। इसके लिए मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री अगले माह के तीन सप्ताह तक देश के अलग अलग शहरों में रोड शो करेगी।

ये भी पढें: Covid के प्रकोप से कांपा चीन, मौत के बढ़ते आकड़ों को देख बोल ही पड़े Jinping

जानें क्या हैं योगी सरकार रणनीति..

आपको बता दें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रतिवर्ष प्रदेश में निवेश  लाने के लिए एक नियमित ग्लोबल इवेस्टर समिट का आयोजन करती है और अगले कुछ वर्षों में प्रदेश को 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में इस बार भी प्रतिवर्ष की भांति उत्तर प्रदेश सरकार 10 -12 फरवरी 2023 तक इस समिट को आयोजित कर सकती है

जानें कौन कौन होगा आमंत्रित

उत्तर प्रदेश सरकार अपने ड्रीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अगले माह 5 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक देश के अलग अलग राज्यों में 7 अलग अलग शहरों में रोड शो का आयोजन करने जा रही है।  इस रोड शो का नेतृत्व स्वंय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जनवरी 2023 से मुंबई से आरंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।  इसके साथ साथ टाटा,रिलायंस, महिंद्रा, गोदरेज, तथा बिरला जैसे समूहों के साथ वो फिल्म जगत के लोगों से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री स्वंय इन निवेशकों को उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली इस वर्ष 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।  घरेलू दौरे के लिए जिन टीमों का गठन किया गया है।  उनमें स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को सम्मिलित किया गया है।

जानें कहां कहां होगा रोड शो

5 जनवरी मुंबई : इस रोड शो में मुख़्यमंत्री योगी के अतिरिक्त नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे। 

9 जनवरी चैन्नई : इस रोड शो का प्रभार वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ,स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण तथा नितिन अग्रवाल करेंगे। 

13 जनवरी नई दिल्ली :औधोगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय नगरीय विकास मंत्री ए के शर्मा तथा स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह उद्योगजगत से मिलेंगे।

16 जनवरी कोलकाता : इसका नेतृत्व उपमुख़्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,औद्यौगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह तथा राज्य मंत्री अजित सिंह पाल करेंगे। 

18 जनवरी हैदराबाद : इसका नेतृत्व उपमुख़्यमंत्री ब्रजेश पाठक योगेंद्र उपाध्याय तथा स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना करेंगे। 

ये भी पढें: BJP: चुनावी वर्ष की आहट में CM Shivraj की बड़ी घोषणा, जानें किसके चमकेंगे सितारे !

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Exit mobile version