उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। अब यूपी के चुनाव मुजफ्फरनगर दंगों पर बहस, राम भक्तों पर गोली चलने का जिक्र और लाल टोपी और जिन्ना पर विवाद शुरू हो चुका है सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए लोगों को मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिला दी है।

वहीं उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी बड़ा हमला बोल दिया है। सीएम योगी ने कहा कि दंगों के खून से जिनकी टोपी रही हो, राम भक्तों के खून से जब टोपी रंगी हो, वह आज शांति सौहार्द की बात कर रहे हैं। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इसी सपा ने ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो कैराना के हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि अगर कैराना में पलायन नहीं चाहिए तो वोट बीजेपी को जाना चाहिए। अगर माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलवा रहे तो वोट बीजेपी को जाना चाहिए।

सीएम योगी ने यह तक कुछ जवाब जरूर अभी उछल रहे हैं लेकिन 10 मार्च के बाद सभी पुलिस स्टेशन के बाहर मिलेंगे। तब सभी माफी की भीख मांग रहे होंगे।

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की उन्होंने तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही लेकिन जो लोग अपने कार्यकाल में लोगों को बिजली ही नहीं दे पाते थे वह आज फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version