बेंगलुरु: बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक आपत्तिजनक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर जमकर हिंसा हुई है। उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी है. वही तकरीबन 60 पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने फ़ायरिंग भी की है, हिंसा के दौरान एक पुलिस अधिकारी के भी घायल होने की ख़बर है। मिली जानकारी के अनुसार हिंसा शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में भड़की है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, पूरे बेंगलुरु शहर में धारा 144 लगाई गई है। पुलिस ने हिंसा भड़कने के बाद तत्परता दिखाते हुए अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्यों भड़की हिंसा?
कर्नाटक पुलिस के अनुसार कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने एक समुदाय विशेष को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद समुदाय विशेष के लोग भड़क उठे, और हिंसा शुरू हो गई। वही बेंगलुरु पुलिस ने हिंसा भड़काने और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच खबर है कि उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ भी की है। उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। वही विधायक के भतीजे का कहना है कि उसकी आईडी हैक हो गई थी. उसने ऐसा पोस्ट जानबूझकर नही किया है। विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share.
Exit mobile version