मशहूर शायर राहत इंदौरी को इंदौर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिए गए हैं। मंगलवार को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था। कोरोना को देखते हुए केवल PPE किट पहने लोग ही नमाज-ए-जनाजा और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनके अंतिम संस्कार में बिना PPE किट पहने सभी लोगों को कब्रिस्तान से बाहर ही रोक दिया गया था।

राहत इंदौरी कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। उनको इंदौर के श्रीअरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इंदौरी साहब ने खुद कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर दी थी।

राहत इंदौरी के निधन पर कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर कहा, जनाज़े पर मेरे लिख देना यारो, मुहब्बत करने वाला जा रहा है!! अलविदा राहत साहब ।

Share.
Exit mobile version