बंगाल हिंसा का कौन जिम्मेदार?

पश्चिम बंगाल से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बंगाल में टीएमसी नेता की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा में कई घर जलकर खाक हो चुके हैं तो वहीं, कई लोगों के जिंदा जलने की भी खबरें सामने आ रही हैं। बंगाल में हुई इस हिंसा से एक बार फिर से देश का सियासी पारा चढ़ गया है और भाजपा के निशाने पर एक बार फिर से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ गई हैं। आपको बता दें, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद टीएमसी कार्य़कर्ता जमकर उत्पात मचाया है। ये हिंसा बीरभूम जिले के रामपुरहाट में उपप्रधान भादू शेख की हत्या के बाद भडकी है। जिसकी चपेट में कई घर आ गए। आग से 12 लोगों के जिंदा जलने की खबरें सामने आ रही हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार की रात को आग लगने की खबर लाकर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची। कुछ ही देर में आग बुझा ली गई। सोमवार की रात को तीन जनों को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मंगलवार की सुबह एक की घर से सात जनों के जले हुए शव पाए गए। जिसके कारण बंगाल का सियासी पारा चढ़ गया। मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहां के SDPO और रामपुरहाट के IC को हटा दिया गया है।

इस मामले पर टीएम की तरफ से भी बयान आया है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है क‍ि रामपुरहाट में आग से मौत का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। यह स्थानीय ग्रामीण संघर्ष है। एक दिन पहले टीएमसी नेता की हत्या की गई। वे काफी चर्चित थे। उनकी मौत को लेकर लोगों में गुस्सा था। रात में आग लगी।

ये भी पढ़ें यूक्रेन-रूस युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे बड़ा बयान

इस तरह कई लोगों के घर जलकर खाक हो गए। वहीं, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्ञानवंत सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। इस घटना के बाद भाजपा ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्रालय तक ये मामला पहुंच गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version