हरिद्वार में हुए धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हरिद्वार में हुए धर्म संसद में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई इसको लेकर काफी विवाद मचा हुआ है।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह हरिद्वार ने बताया कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को नारसन बॉर्डर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको यह भी बता दें कि यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ दो मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज किए गए थे।पिछले दिनों यहां पहुंचे आरोपी वसीम रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने नोटिस थमाया था।

बता दें कि धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा हुआ है। वहीं गुरुवार को एड्रेस भी के हरिद्वार आने की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस चौकस हो गई।डीआईजी एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई। पुलिस टीम में रिजर्व के काफिले को नारसन सीमा पर ही रोक लिया। जिसके बाद रिजवी को हिरासत में ले लिया गया है।

रिजवी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही चंद हिंदूवादी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। स्वामी यती नरसिंहानंद सरस्वती जितेंद्र सिंह त्यागी के साथ मौजूद हैं। सूचना के अनुसार, पुलिस द्वारा अभी सिर्फ जितेंद्र सिंह त्यागी को ही मामले में गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की गई है उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version