Weather News: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। मूसलाधार बारिश को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में आज 16 अगस्त को छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक भोपाल जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में अवकाश घोषित किया है।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं। जबलपुर, भोपाल, इंदौर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वही बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, छिंदवाड़ा में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

इन राज्यों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं राजस्थान में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी हिस्से में रविवार को बने दबाव के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर दो-तीन दिनों तक बना रहेगा।

Also Read: Lumpy Skin Disease: राजस्थान में 18,462 मवेशियों की मौत, CM गहलोत बोले- किए जा रहे हैं सभी जरूरी उपाय

दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह हल्की बारिश की संभावना हैं। इसी के साथ दिल्ली के आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। बता दे कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। स्कायमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में भी 3 दिन से लगातार बारिश का सिलसिला जारी हैं। रांची में रुक रुक कर अच्छी बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि रांची में 17 अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version