देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोड़ पड़ने लगी है लेकिन मौत का तांडव जारी है। 13 मार्च 2020 को देश में कोरोना से पहली मौत हुई थी, जबकि आज ये आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, इस पूरे मामले में सियासत भी जारी है। विपक्ष बीजेपी सरकार के फैसलों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे- धीरे कम हो रही है लेकिन मौत की सुनामी रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले 13 दिनों में ही देश में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं और मौतों का आधिकारिक आंकड़ा तीन लाख 3 हजार 720 हो गया है। यानि देश में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। मई में हर रोज औसतन 3,500 मौतें हुई हैं। ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। दुनिया में भारत के अलावा सिर्फ दो अन्य देशों में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है। इनमें पहले नंबर पर अमेरिका और ब्राजील दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 604,087 मौतें हुई हैं। तो ब्राजील में 449,185, जबकि भारत में 303,751 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

कोरोना से मौत का ‘हाहाकार’

देश में मई के महीने से ही नए मरीजों में कमी आई लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ। देश में हर दिन साढे तीन हजार से ज्यादा मौतें हो रही है। पिछले 26 दिनों में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें हुई है। जबकि, 14 महीने 10 दिन में कोरोना ने 3 लाख जिंदगियां छीनी है। देश में 13 मार्च 2020 को कोरोना से पहली मौत हुई है, इसके बाद मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं लिया। 15 अगस्त 2020 तक कोरोना ने 50 हजार लोगों की जान ले ली। जबकि 2 अक्टूबर 2020 को ये आंकड़ा बढ़कर 1 लाख हो गया। 5 जनवरी 2021 को देश में कोरोना से 1.50 लाख मौत हो चुकी थी, 27 अप्रैल 2021 को कोरोना से 2 लाख मौतें हुई। 10 मई 2021 को आंकड़ा बढ़कर 2.50 लाख हो गया। जबकि 23 मई 2021 को आंकडा बढ़कर 3 लाख हो गया। देश में 24 घंटे में कोरोना से 4,454 मौतें हुई है। हर राज्य में नए केस तो कम आ रहे हैं लेकिन मौत के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मौत के आंकड़ों पर ‘सियासी’ वायरस

यूपी में भी 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। कोरोना की महामारी में राजधानी दिल्ली में कुल 23,409 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। जहां सपा बीजेपी सरकार के फैसलों को जिम्मेदार ठहरा रही है वहीं कांग्रेस यूपी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस भले ही सरकार पर सवाल उठाए लेकिन जहां उसकी सरकार है, वहां के हालात वो नहीं संभाल पाई। अब हर सरकार की जिम्मेदारी है कि कोरोना से हो रही मौत की सुनामी को रोके।

Share.
Exit mobile version