Diwali 2022: आज के दिन पूरे देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। सभी लोग दिवाली के धूम में सजे हुए हैं। आज के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा आज अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों को बधाई दिया जाता है।

इस दिन को खास बनाने के लिए कई सारी ऐसी चीजें वो करनी चाहिए। अपने दोस्त, रिलेटिव्स का मिठाई से मुंह मीठा करवाएं और उन्हें एक प्यारा-सा संदेश भेजें। इससे आपका दिवाली और भी खास बनेगा। तो आइए जानते हैं अपने सगे संबंधियों को कैसे दिवाली की बधाई दें।

अपने दोस्तों को भेजें ये संदेश

  • रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
    लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
    हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
    आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं

Also Read: Dev Uthani Ekadashi 2022: इस दिन मनाया जाएगा ये त्यौहार, जानें क्या है मुहूर्त एवं विधि

  • हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा
    आपकी हर शाम हो सुनहरी और महक उठे हर सवेरा
  • माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएं
    लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें
  • इस दिवाली जलाना हजारों दिए
    खूब करना उजाला खुशी के लिए
    हर कोने में एक दिया जलाना जरूर
    जो जले उम्र भर हमारे अच्छे रिश्ते के लिए
  • सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
    बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
    ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो

Also Read: Travel Tips: भारत के इस प्राचीन जगह से अभी तक हैं अंजान, आज ही बनाएं ट्रिप का प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version