Kalashtami 2022 Date: हिंदी पंचांग के अनुसार हर माह कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन देवों के देव महादेव के स्वरूप काल भैरव की पूजा अर्चना की जाती है।

साल का अंतिम महीना चल रहा है। इस माह ये पर्व 16 दिसंबर यानी शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी। कालाष्टमी को भैरव जयंती के नाम से भी जाना जाता है। तो आइए जानते हैं क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

काल अष्टमी शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने ये पूर्व 16 दिसंबर के दिन मनाई जाएगी। इस दिन की शुरुआत 16 दिसंबर को सुबह 01 बजकर 38 मिनट से हो रही है। वहीं इस पर्व का समापन 17 दिसंबर 2022 को सुबह 3 बजकर 02 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में उदय तिथि कि ही विशेषता है। इसलिए ये पर्व 16 दिसंबर को ही मनाई जाएगी।

जानें क्या है पूजा विधि

स्टेप 1: इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें। इसके बाद साफ सुथरे कपड़े को धारण करें।

स्टेप 2: इसके बाद भैरव देव की पूजा अर्चना करें। इसके अलावा आज के दिन काले कुत्ते की भी पूजा करें।

स्टेप 3: आज के दिन काल भैरव की भी कथा सुनें। अब आरती कर पूजा का समापन करें।

इस दिन भूल से भी न करें यह काम

  • काल भैरव जयंती के दिन भूल से भी न बोलें झूठ।
  • इस दिन किसी के साथ भी बुरा करने का मकसद न रखें।
  • काल भैरव जयंती के दिन न में गुरु का अपमान
  • कभी भी काल भैरव की पूजा अकेले न करें। इनके साथ माता पार्वती और भगवान शंकर की भी पूजा करें।
  • काल भैरव जयंती के दिन तामसिक भोजन का त्याग करें।
  • इस दिन किसी भी कुत्ते को न मारें।

Also Read: PRADOSH VRAT 2022: एक ही दिन है साल का अंतिम प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि, जानें पूजा का अंतिम योग

जानें इस दिन का महत्व

मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवों के देव महादेव के रूप काल भैरव की पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है इस दिन काल भैरव की सच्ची भक्ति करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। व्यक्ति को किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। इससे भक्तों को सुख समृद्धि मिलती है।

Also Read- VISHNU PURAN: ‘कलयुग’ ही सर्वश्रेष्ठ युग, महर्षि व्यास ने इस तरह किया था सिद्ध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version