आज से साल का नौवां महीना सितंबर शुरू हो चुका है। इस माह में हिंदू पंचांग के अनुसार कई खास व्रत त्योहार आने वाले हैं।हरतालिका तीज से लेकर भगवान गणेश की विनायक चतुर्थी तक कई खास व्रत और त्योहार आने वाले हैं।जानते है कि सितंबर में आने वाले सभी प्रमुख व्रत-त्योहार किस दिन-तारीख को पड़ रहे हैं।इस माह की 21 तारीख से अश्विन मास भी प्रारंभ होगा।

सितंबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार

अजा एकादशी- शनिवार, 3 सितंबर

पर्यूषण पर्व- शनिवार, 3 सितंबर

पिथौरी अमावस्या- सोमवार, 6 सितंबर

प्रदोष व्रत – शनिवार, 4 सितंबर और शनिवार, 18 सितंबर

भाद्रपद अमावस्या- गुरुवार, 9 सितंबर

हरतालिका तीज- गुरुवार, 9 सितंबर

विनायक चतुर्थी – शुक्रवार, 10 सितंबर

यह भी पढ़े- HOROSCOPE TODAY- 01 September 2021: जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन

महालक्ष्मी व्रत (13 से 28 सितंबर) 

ज्येष्ठ गौर विसर्जन- मंगलवार, 14 सितंबर

पार्श्व एकादशी- शुक्रवार, 17 सितंबर

विश्वकर्मा जयंती- शुक्रवार, 17 सितंबर 

अनंत चतुर्दशी- रविवार, 19 सितंबर

भाद्रपद पूर्णिमा- सोमवार, 20 सितंबर

अश्विन मास प्रारंभ- मंगलवार, 21 सितंबर

जीवितपुत्रिका व्रत- बुधवार, 29 सितंबर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version