नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण लंबे समय से बंद शैक्षणिक गतिविधियों से भले हीं पाबंदी हटाने की तैयारी शुरु हो गई है, तो वहीं शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया है कि छात्रों के जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी।

कब होगी परीक्षा?
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया है कि जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी। ये बातें उन्होने शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि, ”15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी. जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है.”

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा:
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि, ”फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी. कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे.”

Share.
Exit mobile version