शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-05-2022 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिनभर में अनेक कार्यक्रमों के द्वारा अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अनेक खेल प्रतियोगिता जैसे, नृत्य कविता फैशन शो एवं नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम में छात्रों को अनेक शुभकामनाएं देकर उनके लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूटीडीसी डायरेक्टर डॉ श्रीकांत गुप्ता ने छात्रों को भविष्य से संबंधित रूपरेखा बनाने के संबंध में मार्गदर्शन किया, जिससे अंतिम वर्ष के उपरांत सभी छात्र भावी मार्ग पर अग्रसर हो सके।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी और छात्रों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में फेयरवेल के विजेता बी.कॉम अंतिम वर्ष के छात्र मिस्टर एंड मिसेज फेयरवेल को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। जिनके नाम आशीष वर्मा एवं विधि है।

कार्यक्रम के अंत में विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हर्ष पंवार ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभाग के अन्य शिक्षकगण स्वाति राजौरा, आदेश कुमार, पारुल त्यागी एवं अदिति गर्ग का विशेष योगदान रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version