Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के ‘कुँवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेस’ विभाग द्वारा दिनांक 06 जून, 2022 को सरसावा के गुरुकुल जिम में 2 सप्ताह के योग कैंप का शुभारंभ किया गया है। इस कैंप में क्षेत्र के आसपास के लोगों ने योगाभ्यास किया। कैंप का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण तक योग की महत्ता को पहुंचाना है ताकि परिवार में सभी लोग योग के द्वारा अनेक बीमारियों से बच सकें।

कैंप की शुरुआत में प्रार्थना के माध्यम से योगाभ्यास आरंभ कराया गया और आसन-प्राणायाम करने के बाद ध्यान-मुद्रा का अभ्यास करवाया गया। शोभित विश्वविद्यालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप शर्मा ने सभी अभ्यासियों को योगाभ्यास के माध्यम से अनेक क्रियाएं कराईं, साथ ही इससे जुड़े प्रश्नों का समाधान भी उनको देते रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप शर्मा ने बताया कि यदि वेट ट्रेनिंग के साथ योग को भी जोड़ लिया जाए तो खिलाड़ी, खेल और ट्रेनिंग के दौरान लगने वाली चोटों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जून तक इस कैंप में योगाभ्यास का कार्यक्रम चलता रहेगा, जिसके द्वारा जनसाधारण को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।

इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव, प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह और कुँवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेस के प्रिंसिपल डॉ. कपिल मोहन ने कैंप का आयोजन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस कैंप के माध्यम से योग की क्रियाओं के संदर्भ में लोग जागरूक होंगे, जिससे सभी लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version