Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से बड़ा बयान है। जिससे एक बार फिर से केन्द्र और टीएमसी आमने –सामने आ गई है। सीएम ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अपना खून बहा दूंगी लेकिन बंगाल का बंटवारा नहीं होने दूंगी। ममता बनर्जी ने ममता बनर्जी अलीपुरद्वार में रैली को संबोधित करते कहा कि ‘बीजेपी कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग करती है।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी।


आपको बता दें, ये सारा का सारा विवाद तब खड़ा हुआ जब बीजेपी के सांसद जॉन बारला और निसिथ प्रमाणिक ने उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों को लेकर अलग राज्य बनाने की मांग उठाई। उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके को अलग राज्य या केंद्रशासित राज्य बनाने की मांग उठाई थी। हालांकि इस पर खूब हंगामा हुआ। कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था। एक बार फिर से इसी पर विवाद खड़ा हो गया है। जिसको लेकर ममता बनर्जी की तरफ से प्रतिक्रिया आयी है।

ये भी पढ़ें हैदराबाद में 4 और नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप, तेलंगाना महिला आयोग और राज्यपाल ने भी तलब की रिपोर्ट

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अपने काम गिनाते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव जीतकर लोगों को रेलवे की जमीन से बेदखल कर रही है। वही 100 दिन के काम के बाद भी केंद्र भुगतान नहीं कर रहा है। उत्तर बंगाल के विकास के लिए मैने बहुत सारा काम किया है। मैंने जलपाईगुड़ी जिले में उत्तरकन्या विद्यालय बनवाया है। उत्तर बंगाल के लोगों को दक्षिण बंगाल जाने की जरूरत नहीं है। मैंने डुआर्स कन्या, जलपाईगुड़ी में बंगाल सफारी, जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज, कूचबिहार में पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय बनवाया है। मैं लगातार बंगाल का विकास कर रही हूं। मैं किसी भी कीमत पर बंगाल के टुकड़े नहीं होने दूंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version