UGC NET 2022 EXAM Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए साइकिल के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने भी इसके लिए आवेदन किया है वो NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट एग्जाम डेट का ऑफिशल नोटिस चेक कर सकते हैं।

एनपीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल की यूजीसी नेट एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2022 में होंगे। फिलहाल NTA ने एग्जाम डेट्स का ऐलान किया है। सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

UGC NET 2022 Full Schedule जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा की तारीख की बात की जाए तो 8,9,10,11,12 जुलाई और 12,12 और 14 अगस्त को यूजीसी नेट 2022 की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। NTA द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के संबंध में ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in या ugcnet.nta.nic पर विजिट करते रहें। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क को 011,40759000 पर कॉल कर सकते हैं, या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एवं जगदीश कुमार ने नेट परीक्षा तारीखों की सूचना देते हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी।

यूजीसी नेट दिसंबर 2021 जून 2022 मर्ज किए गए साइकिल की एप्लीकेशन विंडो 30 मई को बंद कर दी गई थी। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। बता दें कि यूजीसी नेट एक नेशनल लेवल की एलिजिबिलिटी टेस्ट है जो साल में 2 बार आयोजित की जाती है और कोरोना के मद्देनजर दिसंबर 2021 के चक्र को स्थगित करने के कारण यूजीसी नेट का जून 2022 का चक्र भी देर से आयोजित किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version