बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बंपर रिक्तियां जारी की है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।

सैकड़ों पदों पर है भर्तियां
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 696 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को बैंक में अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद्, जोखिम प्रबंधक, क्रेडिट विश्लेषक, क्रेडिट अधिकारी, तकनीकी मूल्यांकन, आईटी अधिकारी- डेटा केंद्र, प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी तकनीकी समस्या से बचे के लिए आखिरी समय से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदकों से पदों के अनुसार योग्यता और आयु-सीमा मांगी है। उम्मीदवार इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये तो वहीं, सामान्य और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़े: झारखंड में राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें की पार, शिकायत दर्ज़, जानिए क्या है पूरा मामला

कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Career के सेक्शन में जाएं।
अब पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना पंजयन कर के आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version