जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के रसायन विभाग के रिसर्चरों ने सफेद पेन्ट (पिगमेंट) को चमकदार और सस्ता बनाने का नया तरीका खोजा है काफी लंबे समय के रिसर्च के बाद सफलता हासिल हुई है। सफलता के बाद इस रिसर्च का पेटेंट भी ग्रांट हो चुका है। सफेद पेन्ट (पिगमेंट) को दिवालों अथवा गाडियों सहित विभिन्न जगहों पर इस्तेमाल के बाद तय अवधि से पहले ही रंग बदला हुआ देखने को मिल सकता है और हल्के पीलेपन की स्थिति बन जाती है। सफेद पेन्ट की इस स्थिति को न आने देने तथा वस्तु को चमकदार बनाये रखने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के रसायन विभाग के रिसर्चरों ने टीआईओ2 पर रिसर्च कर सफलता पायी और पेटेंट पब्लिश कर ग्रांट कराया है।

दिल्ली- कोरोना के मामलों में आई तेजी, पिछले 4 दिनों में 8 मरीज हुए ICU में शिफ्ट

रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रबल प्रताप प्रताप सिंह ने बताया कि सफेद पेन्ट को चमकदार बनाने के लिए टीआईओ2 पदार्थ का उपयोग किया जाता है। इस पदार्थ का अत्याधिक प्रयोग होने से इसकी उपलब्धता कम होती जा रही है। उपयुक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए रसयान विभाग की टीम ने इस दिशा में अनुसंधान किया परिणाम स्वरूप टीआईओर का कम प्रयोग करते हुए “माइकोपार्टीकल्स ऑफ क्योलिन कोटेक टाइटेनियम ऑक्साइड बनाया। डॉ. सिंह ने आगे बताया कि रसायन विभाग की रिसर्चर दीक्षा गुप्ता व सुश्मिता प्रमाणिक ने प्रो. पंचानन प्रमाणिक विभागाध्यक्ष प्रो. डीके दास, प्रो. प्रबल प्रताप सिंह व डॉ. योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण किया

बीन रिसर्च प्रो. अनिरुद्ध प्रधान एवं एसोसिएट डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा ने बताया कि रसायन विभाग के प्रोफेसरों द्वारा किया गया रिसर्च और उसका पेटेट ग्रांट होना गर्व की बात है। यह रिसर्च रसायन विभाग की लंबो में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से अमल में लाये जा रहे हैं। विभाग में होने वाले प्रत्येक रिसर्च के बारे में और उन पर अनुसंधान करने के लिए छात्रों को आगे ले जाने के प्रयास जारी हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.
Exit mobile version