RSEMSSB CET 2022: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के द्वारा कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। इसमें जितने भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस परीक्षा की आवेदन तिथि 11 नवंबर 2022 तय कर दी गई थी। मगर अब इसे बढ़ाकर 18 नवंबर 2022 कर दी गई है। इसमें जितने भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट है recruitment.rajasthan.gov.in । इस परीक्षा का आयोजन 18, 19, 25 और 26 फरवरी 2023 में किया जाएगा।

क्या है आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस, बीसी और इबीसी के कैंडिडेट्स को 350 रूपये जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

Also Read: ITBP Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 69000 से भी अधिक मिलेगी सैलरी

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर जाएं। यहां पर एक लिंक दिखेगा “COMMAN ELIGIBILITY TEST (SENIOR SECONDARY LEVEL) – (RSSB) पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं और खुद को रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4: इसके बाद लॉगिन डिटेल्स भर कर अप्लाई प्रक्रिया को पूरा करें।

स्टेप 5: अब फॉर्म को क्रॉस चेक करें और डॉक्यूमेंट जमा करें। इसके बाद पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 6: अब फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर दें।

Also Read: Shani pradosh Vrat 2022: आज है शनि प्रदोष व्रत, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version