Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 31.10.2022 को देश के लौह पुरुष, भारत रत्त्न, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः “रन फॉर यूनिटी” के साथ किया गया, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर एवं शिक्षक गणों ने राष्ट्रीय एकता हेतु दौड़ में हिस्सा लिया।

लौह पुरुष की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

तत्पश्चात विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रसारण किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम के अंतिम चरण में विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एकता पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया।सभी प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा, द्वितीय स्थान पर शिफा एवं शैलीत था तृतीय स्थान पर साक्षी विजेता रही, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गरिमा, द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार तथा तृतीय स्थान पर अन्नपूर्णा देवी विजेता रही और निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सफिया, द्वितीय स्थान पर काजल तथा तृतीय स्थान पर कनक विजेता रही।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने वक्तव्य में सभी छात्र एवं छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि “हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए.” “शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है।विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं.”इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदारवल्लभ भाई पटेल ने सभी चुनौतियों का सदैव सामना किया और अपनी बुद्धिव अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सभी को एकता के सूत्र में पिरोया।आज हम सबको उनके इसी योगदान को याद कर अपने उद्देश्यों को पूरा करना है।कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्धबोधन में कहा कि सरदार पटेल की ही देन है कि आज का भारत हमें एक देखने को मिलता है, इसके संरक्षण के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी नागरिक देश की एकता व् अखंडता को बनाये रखें।कार्यक्रम में उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को अनेक शुभकामनायें दी।

ये भी पढ़ें: BARC Jobs 2022: करना चाहते हैं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में नौकरी, फटाफट करें आवेदन

इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान, प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल, प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पँवार, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, डॉ. सोम प्रभदुबे, जयप्रकाश, सचिन कुमार, नितिन कुमार, गौरव त्यागी, आदेश कुमार, करुणा अग्रवाल, विनोद राठी, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version