इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की जानी-मानी यूर्निवर्सिटी शोभित यूनिवर्सिटी एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने वाली है। ये सम्मेलन आज आयोजित होगा। राष्ट्रीय सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत पर बेस्ड होगा। ये पूरा सम्मेलन कृषि और डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा। सम्मेलन 11 दिसंबर को होटल ले-मेरिडियन, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। खास बात ये है कि सम्मेलन में बड़े-बड़े दिग्गज लोग अपना दृष्टिकोण रखेंगे और कृषि और डिजिटल प्रौद्योगिकी के महत्व को समझाएंगे।

क्या है आत्मनिर्भर भारत


आत्मनिर्भर भारत या आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित नए भारत का विजन है। 12 मई 2020 को, हमारे पीएम ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक किक स्टार्ट देते हुए राष्ट्र के लिए एक स्पष्ट आह्वान किया और INR 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक और व्यापक पैकेज की घोषणा की।

आयोजन का पूरा कार्यक्रम


कार्यक्रम 9:30 बजे शुरू होगा और शाम 4: 30 बजे तक चलेगा। पहले पंजीकरण और नेटवर्किंग टी होगी। जिसके बाद 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम को श्री भुवनेश कुमार जी एडर्स करेंगे। कार्यक्रम में डॉ अशोक दलवाई, चेयरमैन,डॉ अजय राणा समेत कई बड़े लोग शामिल होगें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version