Bigg Boss 16: बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss 16) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है घर के सदस्यों के बीच प्यार मोहब्बत और जलन के ताने-बाने देखने को मिलने लगे हैं। यह शो हर बार की तरह एक बार फिर लाइमलाइट में है। बिग बॉस का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है फैंस के लिए एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस बीच शो में एक और जबरदस्त कैट फाइट देखने को मिलेगा। जी हां, आज के एपिसोड में अर्चना गौतम और गोरी नागोरी के बीच एक बड़ी लड़ाई हो जाती है। इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गोरी नागोरी और अर्चना की भिड़ंत

वीडियो में अर्चना किचन में खाना बना रही हैं और गोरी लिविंग एरिया की सफाई कर रही हैं। अचानक ही दोनों लड़ना शुरू कर देती हैं और बात धक्का मुक्की तक पहुंच जाती है। गुस्से में गोरी अर्चना पर पानी तक फेंक देती हैं। एपिसोड के प्रोमो में गोरी को अर्चना की ओर चार्ज करते हुए दिखाया गया है, ‘किसने फेंका?’ अर्चना का कहना है कि उसने नहीं किया। अर्चना उससे पूछती है, “भौंक क्यू रही है?” गोरी जवाब देती है, “भौंकूंगी।” अर्चना अपनी मां की कसम खाती है कि उसने एवोकैडो फेंका है। वहीं बाद में प्रियंका चाहर चौधरी आती हैं और बीच में हस्तक्षेप करती हैं और गोरी से कहती हैं कि अगर उसने देखा है तो ही उसे दोष दें। इन सबके बीच प्रियंका चोटिल हो जाती है और गोरी पर उसे छूने का आरोप लगाती है। प्रियंका उनसे कहती हैं, “मेरे से पंगे मत ले।”

Also Read: Bigg Boss 16: घर का नया कैप्टन बने Gautam Vig, आखिर क्यों भड़के Sajid Khan

बिग बॉस ने पूछे घरवालों से यह सवाल

बाद में, एपिसोड में बिग बॉस भी प्रतियोगियों से दो लोगों के नाम बताने के लिए कहेंगे जिनका खेल में योगदान सबसे कम रहा है। उनमें से ज्यादातर का नाम मान्या सिंह और सुंबुल तौकीर था। शालिन और टीना भी सुंबुल का नाम लेते हैं। हालांकि, शालिन बाद में टीना से कहते हैं कि ”मुझे इस बात का बुरा लगता है कि ज्यादा लोगों ने सुंबुल का नाम लिया है।” टीना उन्हें बोलती है कि उसे घर में सुंबुल के बारे में खुद को दोष नहीं देना चाहिए। वह सुंबुल को बुलाता है और उसे यह कहकर शांत करने की कोशिश करता है कि वह उसके साथ खड़ा रहेगा और सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें: Travel Tips: इस दिवाली यहां जाकर लगाएं अपने त्यौहार में चार-चांद, खूबसूरती देख हो जाएंगे दंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version