Urvashi Rautela: ईरान में महिलाओं द्वारा शुरू किया गया हिजाब विरोधी आंदोलन तेज हो गया है। इसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है और कई लोगों ने इस मामले में आगे आकर अपना समर्थन दिखाया है। भारत में कई अभिनेत्रियों ने भी इस आंदोलन के लिए अपना समर्थन किया है और इस लिस्ट में एक नाम है उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)। उर्वशी ने ईरानी महिला महसा अमिनी की मौत का विरोध करने और हिजाब विरोधी आंदोलन में समर्थन दिखाने के लिए अपने बाल कटवाए हैं। आइये देखते हैं वायरल हो रही यह तस्वीर।

उर्वशी ने हेयर कटिंग फोटोज शेयर कर कही ये बात

ऐसा करके उर्वशी ने ईरान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की है। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपनी हेयर कटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। पीछे बैठी उर्वशी अपने बाल काटती नजर आ रही हैं। उर्वशी ने अपनी हेयर कटिंग फोटोज शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ईरान में महिलाओं द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का समर्थन करने के लिए मैंने अपने बाल कटवाए। दुनिया भर में कई महिलाओं ने अपने बाल कटवा लिए हैं और ईरान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। महिलाओं का सम्मान करें। बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है।”

ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: व्हाइट ड्रेस में रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी आपके दिल की धड़कनें

कैसे और कौन से कपड़े पहनने चाहिए यह महिलाएं खुद कर सकती हैं डिसाइड

उन्होंने आगे कहा, “महिलाओं ने अपने बाल काटकर समाज द्वारा उनके लिए बनाए गए सौंदर्य ढांचे को खारिज कर दिया है। वे सुझाव देना चाहते हैं कि हम अपनी इच्छानुसार कपड़े पहनें। किसी को भी यह तय करने का अधिकार नहीं है कि हमें कैसे और कौन से कपड़े पहनने चाहिए। जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला की समस्या के बारे में जानती हैं, तो यह दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक समस्या बन जाती है। इस प्रकार जो महिलाओं को कम आंकते हैं उन्हें महिलाओं की शक्ति का एहसास होता है।”

ये भी पढ़ें: Travel Tips: इस दिवाली यहां जाकर लगाएं अपने त्यौहार में चार-चांद, खूबसूरती देख हो जाएंगे दंग

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि ईरानी पुलिस ने 22 वर्षीय महसा अमिनी को ठीक से हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। इसके बाद ईरान में महिलाओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कई महिलाओं ने अपने बाल कटवा लिए हैं और अमिनी के लिए न्याय की मांग की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version