Drishyam 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म ‘दृश्यम’ 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। दर्शकों को ‘दृश्यम 2’ का इंतजार था और यह इंतजार खत्म होने की कगार पर हैं। यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी। ट्रेलर को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर खूब वायरल हो रहा हैं। आइये देखते हैं क्या खास हैं इस ट्रेलर में।

सस्पेंसिव है ट्रेलर

इससे पहले टीजर की शुरुआत पिछले सीजन से शुरू होती है और विजय सलगांवकर का रिकॉर्डिंग आता है। टीजर में विजय अपना कन्फेशन करते नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर में अजय देवगन के चेहरे पर सस्पेंस और हैरानी की झलक दिख रही हैं। वाकई यह ट्रेलर काफी सस्पेंसिव है। इस ट्रेलर में अजय देवगन इस बार पुलिस के चंगुल में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं स्टोरी काफी धमाकेदार लग रही है। इस ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “विजय सालगांवकर और उनके परिवार से जुड़े मामले के बंद होने के 7 साल बाद, अप्रत्याशित घटनाओं की एक सीरीज एक सच्चाई को सामने लाती है जो सालगांवकरों के लिए सब कुछ बदलने की धमकी देती है। क्या विजय इस बार अपने परिवार को बचा पाएगा?”

ये भी पढ़ें: Raju Srivastav: इन टॉप 5 फिल्मों में दिखा कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का दम, अनोखे अंदाज ने फैंस को खूब हंसाया

इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म

अजय देवगन ने दृश्यम 2 का पोस्टर भी शेयर किया। पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘याद है 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था? विजय सलगोंवार अपने परिवार के साथ आपसे फिर मिलने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तो दर्शकों को आने वाली दिवाली में एक खास तोहफा मिल रहा हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और श्रिया सरन के साथ तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में तब्बू एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

यहां देखिये Video:-

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version