फिल्मकार अनुराग कश्यप की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। यौन शोषण मामलें में अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बकायदा मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा। इस दैरान अभिनेत्री के साथ केंद्रीय मंत्री और आरआईपी के अध्यक्ष रामदास अठावले में मौजूद रहें। पायल ने राज्यपाल से मिलकर अनुराग के गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की मांग की।

इस के पहले अभिनेत्री पायल घोष ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। लेकिन मामला दर्ज करवाने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से नाराज पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी न्याय के लिए गुहार लगाई थी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के बाद पायल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि, मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.

Share.
Exit mobile version