Jubin Nautiyal: बॉलीवुड में अपने सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल की अब ट्विटर पर अरेस्ट करने की मांग चल रही है। ट्विटर पर #अरेस्ट जुबिन नौटियाल इस समय पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जुबिन अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा है। ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर भी वायरल है। इस पोस्टर में ऑर्गेनाइजर के नाम को लेकर बवाल हो गया है। कई यूजर्स ने पोस्टर को शेयर कर दावा किया है कि जय सिंह नाम का यह शख्स असल में भारत का वांटेड क्रिमिनल है।

इस वजह से हो रहा हंगामा

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस शख्स का नाम जय सिंह नहीं बल्कि रेहान सिद्दीकी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जुबिन नौटियाल को भारत के गृह मंत्रालय द्वारा काली सूची में डाले गए आईएसआई समर्थित प्रमोटरों के साथ काम करने की अनुमति कौन दे रहा है। एक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि शर्म आती है तुम पर जुबिन नौटियाल, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी। मुझे देखकर हैरानी होती है कि आप आईएसआई समर्थित प्रमोटरों के साथ काम कर रहे हैं। कृपया इस घटना को रद्द करें।

https://twitter.com/rohitman_45_/status/1568257743999614976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1568257743999614976%7Ctwgr%5Ef51b5e5cdbb5a4e4085e91d297d2f7eed8ae5de4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Farrest-jubin-nautiyal-trends-on-twitter-event-organizer-blacklisted-wanted-criminal-in-india-tmovp-1534752-2022-09-10

Also Read: RSS Meeting: आरएसएस की समन्वय में बैठक में 36 संगठनों से जुड़े महामंत्री लेंगे हिस्सा, जेपी नड्डा और मोहन भागवत भी शामिल

गिरफ्तारी की मांग जारी

सोशल मीडिया के ढ़ेरों यूजर्स ने आरोप लगाया है कि जुबिन नौटियाल देशद्रोही के कॉन्सर्ट को करते हैं। यह सब देश के खिलाफ है और उनको अरेस्ट करना चाहिए। बता दें कि नौटियाल म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। उन्होंने लुट गए, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा, एक मुलाकात जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। राता लंबियां, दिल गलती कर बैठा है जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल को अब गिरफ्तार करने की मांग जारी है।

Also Read: The Kapil Sharma Show Season 3: आज से एंटरटेनमेंट का डोज देने आ रहे हैं कपिल शर्मा, अक्षय संग वायरल हो रहा Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version