बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangna) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। शुक्रवार को मनाली से मुंबई जाते वक़्त श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब पर कंगना रणौत के काफिले को किसानों ने घेर लिया। उसी समय कंगना रनौत से किसानों ने माफ़ी मांगे की मांग की। वह कह रहे हैं कि कंगना हमारी महिलाओं से माफी मांगे। फिर यहां से उसे जाने देंगे। काफी भारी तादात में किसान इकट्ठा हुए हैं और पुलिस भी पहुंची हुई है।

रोपड़ के पास बूंगा साहिब में कंगना की गाड़ी को रोका गया है। कंगना (Kangna)को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी। रस्ते में किसानो ने कंगना को घेर लिया और उनको माफ़ी मांगने को बोला। आपको बता दे कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने बुजुर्ग महिलाओं के बारे में कहा था कि इनको 100-100रुपए में लाया जाता है। इससे किसान कंगना से नाराज़ हैं।

यह भी पढ़े :- वैज्ञानिकों की सिफारिश, 40 साल से अधिक आयु वाले लोगो को लगाए बूस्टर डोज

ऐसे में जब तक वे माफी नहीं मांगेंगी, उनका काफिला आगे नहीं जाने दिया जाएगा। काफी देर हंगामे के बाद पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को कंगना की गाड़ी के पास लेकर गए। कंगना ने उन महिला से माफी मांगी, जिसके बाद जिसके बाद किसानों ने उनको जाने दिया । कंगना ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version